खमरिया-खीरी:पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बुधवार को ईसानगर में संविलियन विद्यालय मूड़ी के छात्र व छात्राओं को लेकर शिक्षक थाने पहुंच गए जहां थाना प्रभारी निरीक्षक ने सभी बच्चों को अपना परिचय देकर स्मार्ट पुलिसिंग के बारे में विधिवत जानकारी दी। वहीं छात्राओं को महिला आरक्षी ने मिशन शक्ति के तहत जानकारी देते हुए किसी भी आपात स्थिति में टोल फ्री नंबरों के साथ उन्हें फोन कर अवगत कराने की बात कही है।
बुधवार को ईसानगर थाने पहुंचे संविलियन विद्यालय मूडी के छात्र छात्राओं ने थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार से मुलाकात कर बारी बारी से अपना परिचय दिया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ने जहां सभी छात्रों को थाने की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी,वहीं मिशन शक्ति के तहत महिला आरक्षी रक्षा यादव ने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत जागरूक करते हुए महिला सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी किये गए हेल्प लाइन नंबरों के बारे में जानकारी देकर किसी प्रकार की दिक्कत होने पर उन्हें अवगत कराने को कहा। इस दौरान विभिन्न प्रकार की जानकारी पाकर बच्चों ने खुशी व्यक्त करते हुए प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार का आभार भी व्यक्त किया है।
लखीमपुर से कमलेश की रिपोर्ट