पलियाकला (खीरी )जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में 1857के स्वतंत्रता संग्राम की महानायिका रानी लक्ष्मीबाई की 95 वीं जयँती भव्यता के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई नारी शक्ति की पर्याय है। ज़ब ज़ब 1857के स्वतंत्रता संग्राम की चर्चा होगी, रानी लक्ष्मीबाई का नाम बड़े ही आदर के साथ लिया जायेगा। उनका देश प्रेम व राष्ट्र के प्रति समर्पण वंदनीय है। आज भी बनारस में मणिकनिका घाट उनके नाम की सार्थकता को बताता है। यदि ग्वालियर के सिंधिया अंग्रेजों का साथ नहीं देते, तो रानी की वीरता देश को एक नया आयाम देती। विद्यालय की नोडल अधिकारी आकृति गुप्ता ने कहा कि रानी की तलवार बाजी व घुड़सवारी अद्भुत थी। उनका युद्ध कौशल अभिनंदनीय था। रानी लक्ष्मीबाई आधुनिक परिवेश में सम्पूर्ण नारी जाति के लिए अनुकरणीय प्रेरणास्रोत हैं। उनका जीवन संघर्षो की अनुपम गाथा है। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतमाता व रानी लक्ष्मीबाई के चित्रों पर पुष्पार्चन से हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन विज्ञान शिक्षिका कृतिका वर्मा ने किया।कार्यक्रम में अर्चना शुक्ला, निहाल, कलाकान्त, रचना मिश्रा सहित छात्राओं की सार्थक उपस्थिति रही।
पलियाकला से आनंद गुप्ता की रिपोर्ट