कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला अस्पताल से गायब हुए 3 वर्षीय मासूम बालक को थाना कोतवाली नगर पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस टीम ने रात-दिन एक कर केशवपुर पहाड़वा से बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया है।
बता दें कि गोंडा नगर पुलिस टीम ने जिला अस्पताल से गायब हुए 3 वर्षीय मासूम को मजह 24 घंटे के भीतर बरामद कर मासूम के मां की आंखों में मुस्कान लौटा दी है। बेटे को वापस पाकर पीड़ित मां फूले नहीं समाई, उसने पुलिस को बार-बार धन्यवाद दिया।
जानिए पूरा मामला: 27 फरवरी को वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक महिला ने थाना कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा जिला अस्पताल में इलाज के दौरान अचानक गायब हो गया है, उसे कोई अज्ञात व्यक्ति उठा ले गया है। मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नगर कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया था। मासूम के बरामदगी के लिए तीन विशेष टीमें लगाई गई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तमाम लोगों से पूछताछ के उपरांत टेक्निकल सुरागों के जरिए आरोपी को पहचानने में कामयाबी हासिल कर ली। क्षेत्र के केशवपुर पहाड़वा में छापेमारी करके बच्चे को बरामद कर लिया।
कैसे हुआ पर्दाफाश: दरअसल अपहरणकर्ता ने अस्पताल में होने वाली अत्यधिक भीड़ का फायदा उठाते हुए बच्चे को चुरा लिया था। पुलिस ने मोबाइल टावर डेटा और स्थानीय सूचनाओं को एकत्र कर आरोपी तक पहुंचने में सफलता हासिल की।
मां के छलक आए आंसू: अपने बेटे को गोद में वापस पाकर मां की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए, उसने पुलिस को धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस के सहयोग से उसकी गोंद उजड़ने से बच गई है, वह पुलिस की जीवन भर आभारी रहेगी
बोले एएसपी:अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि जिला अस्पताल से महिला के 3 वर्षीय बच्चे के गायब होने की सूचना मिली थी। उच्च अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर बच्चे को बरामद करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। 24 घंटे के भीतर मासूम बालक को बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया गया है।