नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ (खीरी)- लखीमपुर खीरी के गुलरी पुरवा स्थित माँ राज राजेश्वरी दुर्गा मंदिर पर मौनी अमावस्या से देवी भागवत पुराण का आयोजन चल रहा था जो आज 28 फरवरी 2025 को पूजा संपन्न पर हवन,पूजन,कन्या भोज के साथ भव्य भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे सभी भक्त सादर आमंत्रित है आपको बता दें मंदिर के महंत बाबा राम स्नेही दास एक महीने से पूजा अर्चना में लीन थे इस दौरान कोई भी भक्त उनको स्पर्स नहीं कर सकता था।पिछले वर्ष इसी पूजा के समापन पर बाबा रामस्नेही दास ने अपनी जीभा काट कर माता रानी के चरणों मे चढ़ा दी थी।माँ के आशीर्वाद से एक महीने के अंदर पुनःजीभा पूरी हो गई थी और मंदिर महंत बाबा राम स्नेही दास पहले की ही भांति बोलने लगे थे।भक्तो के अनुसार जो भी भक्त सच्चे मन से इस मंदिर में माँ के दर्शन करने आता है उसकी सारी मुरादे पूरी होती है।इस मंदिर पर हमेशा भक्तो का तांता लगा रहता है लेकिन हर महीने की 11 तारीख को मंदिर पर विशेष उत्सव मनाया जाता है इस दिन भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। दूर दूर से भक्त माँ राज राजेश्वरी माता के दर्शन करने आते है। इस मंदिर के प्रांगण में रुद्राक्ष का विशाल पेंड है जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र है और वही श्रीर सागर में शेषसईया पर लेटे विष्णु भगवान के साथ माता लक्षमी जी का भव्य मंदिर है,वही मंदिर के प्रांगण में पंच मुखी बाला ,श्री राधा रानी मंदिर,काली माता मंदिर,शंकर जी का मंदिर के साथ साथ भव्य शनि देव का मंदिर है मंदिर के मुख्य गेट के ऊपर भारत माता की मूर्ति की स्थापना है जो भक्तो के लिए अति मन मोहक है।