नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। खून की कमी से जीवन व मौत के बीच संघर्ष कर रही एक महिला को रोटरी क्लब भीरा के सहयोग से समाजसेवी संजू भैया ने रक्तदान कर उसकी जान बचाते हुए मानवता की मिसाल पेश की है। संजू भैया के इस प्रयास की सभी ने सराहना की है।
भीरा कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत भीरा निवासी विकास राठौर की बहन वन बीट हॉस्पिटल भीरा में भर्ती हैं। चिकित्सकों ने उनके शरीर में रक्त की कमी बताई। परिजनों के पास ब्लड डोनर की उपलब्धता न हो पाने के चलते परिजन काफी परेशान थे। इस बीच महिला के भाई ने क्षेत्र में अक्सर सेवा भाव मे लगे रहने वाली संस्था रोटरी क्लब भीरा के सदस्य धृवराज सिंह से संपर्क किया।
ध्रुवराज सिंह ने इसकी जानकारी समाजसेवी संजू भैया को दी और बताया कि महिला को ब्लड की आवश्यकता है। समाजसेवी संजू भैया फौरन वन बीट हॉस्पिटल भीरा पहुंचे और रक्तदान कर महिला की जिंदगी बचाने का सराहनीय कार्य किया। संजू भैया के इस प्रयास पर सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ अवस्थी व पीयूष अग्रवाल समेत क्षेत्र में सैकड़ो लोगो ने सराहना की है।