पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लग गई। अग्निकांड में छप्पर में रहने वाले बुजुर्ग किसान की जलकर मौत हो गई है। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बल्लीपुर गांव के रामपुर मजरा निवासी झिनकू (73)पुत्र भवानी गांव के बाहर अपनी तीन बीघा जमीन में सब्जी की खेती करते थे। उनकी पत्नी चंद्रावती की मौत 2019 में हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद बुजुर्ग किसान अपने खेत में ही छप्पर रख कर वही रहने लगा था। सिर्फ भोजन करने के लिए ही वह अपने पुश्तैनी मकान पर आता था। रोज की तरह रविवार की शाम करीब 6:30 बजे वह अपने पुश्तैनी मकान पर खाना खाने के बाद खेत में रखे छप्पर में वापस आ गया।
मृतक के पुत्र शिवकुमार ने बताया कि करीब 07 बजे उसे पता चला कि खेत में रखे छप्पर में आग लग गई है। जब वह और गांव के लोग मौके पर पंहुचे तो छप्पर जलकर राख हो चुका था और उसके पिता बुरी तरह झुलस कर घायलावस्था में बगल के खेत में पडे़ थे। परिजन उन्हें लेकर स्थानीय सीएचसी लेकर गये जहां चिकित्सक ने झिनकू को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।