सुनील गिरि
हापुड़:खबर हापुड़ से है जहां प्राइवेट बस ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी है हादसे के दौरान पुलिस की गाड़ी पर तैनात एक उपनिरीक्षक और एक हेड कांस्टेबल घायल हो गए हैं इस हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है हादसे के बाद प्राइवेट बस चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि थाना पिलखुआ क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर पिलर संख्या 123 के पास हाईवे 2 गश्त कर रही थी तभी एक प्राइवेट बस चालक ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी हादसे में पुलिस की गाड़ी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राइवेट बस को अपने कब्जे में लिया है और दोनों घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कर बस चालक की तलाश शुरू जुट गयी है।