उत्तर प्रदेश के गोंडा सांसद व विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के सहयोग से मंत्री प्रतिनिधि यूपी सिंह , कोट प्रबंधक और ब्लॉक प्रमुख ने सामूहिक रूप से टीवी मरीजों को निशुल्क टीवी किट वितरित किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार के दोपहर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री राजा भैया के प्रतिनिधि यूपी सिंह, मनकापुर कोट प्रबंधक हरीश पांडे और मनकापुर ब्लॉक प्रमुख जगदेव चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंच कर 50 टीवी मरीजों को मंत्री के तरफ से निशुल्क किट वितरित किया।
किट में स्वास्थ्यवर्धक सामग्री: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर के अधीक्षक डॉक्टर एसएन सिंह ने बताया कि टीवी मरीज को दिए गए किट में स्वास्थ्यवर्धक सामग्री उपलब्ध है, इसके सेवन से टीवी मरीजों के सेहत में बेहतर सुधार होगा। उन्होंने बताया कि किट की पोटली में चना, दलिया, सोयाबीन और मूंगफली सहित तमाम प्रकार की सामग्री उपलब्ध है। यदि टीवी मरीज इसी प्रकार के स्वास्थ्यवर्धक सामग्री का इस्तेमाल करते हैं, तो उनके स्वास्थ्य में बेहतर सुधार देखने को मिलेगा।
प्रधानों से सहयोग की अपेक्षा: सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि मंत्री के सहयोग से 50 मरीजों को पोषण की पोटली उपलब्ध करवाई गई है। अभी तमाम मरीज ऐसे हैं जिन्हें स्वास्थ्यवर्धक पोटली उपलब्ध करवाने के लिए ब्लॉक प्रमुख के माध्यम से क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, बीडीसी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की गई है। सहयोग मिलते ही और भी मरीजों पोटली उपलब्ध करवाई जाएगी।
सामूहिक रूप से बांटी पोटली: टीवी मरीजों को पोटली बांटने में डॉक्टर आलोक कुमार चौधरी, डॉ आलोक गुप्ता, डॉ रवीश रिजवी, डॉ मनोज रस्तोगी, डॉ नीरज गुप्ता,महिला चिकित्सक डॉक्टर किरण कसौधन ने सहयोग किया।
रहे मौजूद: इस मौके पर ब्लॉक कर्मचारी क्षय रोग पर्यवेक्षक लालमणि, चीफ फार्मासिस्ट एपी चौधरी, वीएन मिश्रा, जनार्दन वर्मा, संतोष वर्मा, सुशील साहू समेत स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी उपस्थित रहे।