पुलिस ने घायलों का चिकित्सीय परीक्षण करवा मुक़दमा पंजीकृत कर शुरू की कार्रवाई
कमलेश
ईसानगर-खीरी:ईसानगर क्षेत्र में पीएम आवास सर्वे करवाने को लेकर प्रधान के सहयोगी विपक्ष से भिड़ आमादा फ़ौजदारी हो गये,जिसको देख सर्वे कर रही टीम जहां रफ़ूचक्कर हो गई,वही हमले में कई चार घायल हो गये। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजने के बाद मुक़दमा पंजीकृत कर दोषियों पर कार्रवाई शुरू कर दी,जिसके बाद से गांव में अफ़रातफ़री का माहौल बना हुआ है।
ईसानगर क्षेत्र के लौकाही मल्लापुर में शनिवार को दोपहर ब्लॉक से सर्वेयर ओमकार मौर्या की अगुवाई में एक टीम आवास का सर्वे करने गई थी,जहां ग्राम प्रधान के सहयोगी अमित सिंह आदि सर्वे मनमाने तरीके से करवाने लग गये,जिसको देख विपक्षी पूर्व प्रधान श्रवण पाठक ने उसका विरोध शुरू कर दिया। विपक्ष का विरोध देख प्रधान के सहयोगी अमित सिंह, अमन सिंह पुत्रगण अशोक सिंह,गोलू सिंह पुत्र संतोष सिंह,छोटू सिंह पुत्र रामकृपाल सिंह आमादा फ़ौजदारी हो गये। जिसको देख सर्वे कर रही टीम जहां रफ़ूचक्कर हो गई वही हुए हमले में विपक्षी श्रवण पाठक,एकलब्य पाठक,अखिलेश पाठक व राहुल पाठक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजकर अमित सिंह,अमन सिंह,गोलू सिंह व छोटू सिंह पर मुक़दमा दर्ज कर धरपकड़ शुरू कर दी। जिसको लेकर गांव में अफ़रातफ़री का माहौल बना हुआ है।