पुलिस ने पति,सास,ससुर समेत पांच पर मुक़दमा दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर थाना क्षेत्र में एक अजीबोग़रीब मामला सामने आया है,जहां पांच वर्षों से 50 हजार रुपये की नकदी समेत अन्य अतिरिक्त सामान दहेज में देने को लेकर लगातार विवाहिता को पीड़ित किया जा रहा था,यह प्रताड़ना रविवार को रात पराकाष्ठा तोड़ गई,जहां पति,सास,ससुर समेत घर के पांच लोगो ने मिलकर उसे मारपीट कर घर से ही भगा दिया। जिससे विवाहिता के सब्र का बांध टूट गया,वह थाने पहुचकर अपनी आप बीती पुलिस को बताई जहां पुलिस ने उसकी पीड़ा को गंभीरता से लेकर तत्काल दहेज लोभियो पर मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ईसानगर थाना क्षेत्र के बदालीपुर गांव में दहेज लोभियो ने पांच वर्षों से 50 हजार रुपये नक़द समेत अन्य सामान के लिए लगातार विवाहिता चांदनी को उसका पति मेराज,ससुर गुड्डू,सास फ़ातिमा समेत घर के सदस्य अरसद व इसराइल लगातार प्रताड़ित कर रहे थे,यह प्रताड़ना पवित्र रमजान के महीने में रविवार को रात करीब 8 बजे उस समय पराकाष्ठा पार कर गई जब सभी ससुरालियों ने मिलकर विवाहिता चांदनी को मार पीटकर घर से ही भगा दिया। जिससे चांदनी के सब्र का बांध टूट गया। वह सीधे थाने गई जहां महिला हेल्प लाइन डेस्क पर पहुचकर उसने अपनी आपबीती सुनाकर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। वही पीड़िता की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल दहेज लोभियों पर मुक़दमा दर्ज कर जल्द ही चांदनी को न्याय दिलाने व दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने का अस्वासन दिया है।