पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा)करोड़ों रूपयों की सरकारी जमीनों को फर्जी तरीके से अपने और अपने प्रियजनों के नाम कराने वाले नटवरलाल और उसके प्रियजनों पर जिलाधिकारी के संज्ञान के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्षेत्र के ब्योंदा माझा गांव के प्रधान केशवराम ने बताया कि गांव के ही हनुमान यादव ने अपने और अपने प्रियजनों के नाम पर ग्राम सभा की कई एकड सरकारी जमीन दर्ज करा ली थी।इतना ही नहीं कुछ सरकारी जमीने नटवरलाल ने बेच भी दी हैं। 2011 में हनुमान के नाम 607 इयर का पट्टा हुआ था। लेकिन उसने रजिस्ट्रार आफिस में सांठगांठ कर 04 गाटे की शक्ल में ढाइ एकड जमीन अपने नाम बिना किसी आदेश के दर्ज करा ली। नियम 109 के तहत भी उसने 03 एकड जमीन अपने नाम करा ली और फिर ये जमीनें बेच भी दीं। कमाल कि बात ये है कि सारा खेल बिना किसी आदेश पर बिना आर 6पर दर्ज हुए हो गया। इसी तरह अपने पिता अयोध्या के नाम 40 बीघा, अपने अविवाहित भाई शेषनरायण और उसकी पत्नी सावित्री के नाम लगभग 2 एकड गांव की हरिजन आबादी, बंजर करवा ली। हनुमान ने अपनी पत्नी सोमना के नाम 04 एकड करवा ली। फिर इन सब जमीनों को हनुमान ने बेच डाला। फर्जी तरीके से माया और बालकराम के नाम भी पट्टे की जमीन दर्ज कराई गयी।
पहले भी हनुमान पर दर्ज हुआ है मुकदमा
जमीन की खरीद-फरोख्त और फर्जीवाड़ा ही आरोपी का मुख्य पेशा है। गांव के ही छोटेलाल की जमीन फर्जी तरीके से हनुमान ने अपने बेटे के नाम करा ली जिसके संबंध में न्यायालय में वाद विचाराधीन है वहीं एक जमीन को दो लोगो को बेचने के मामले में भी न्यायालय में मुकदमा चल रहा है।
करोड़ों की जमीन के इस खेल में हनुमान जैसे शातिर नटवरलाल की इच्छा के अनुरूप नाम कैसे दर्ज होते रहे। सरकारी जमीनों को किसी के नाम पर दर्ज करने से पहले ना तो कोई सरकारी आदेश, प्रस्ताव अथवा बैठक भी नहीं हुई।कौन से अधिकारी के शय पर इतना बड़ा घोटाला किया गया यह भी गहन जांच-पड़ताल का विषय है।
फिलहाल इस मामले में ग्राम प्रधान केशवराम द्वारा जिलाधिकारी गोंडा से शिकायत की गई थी। जिसकी जांच उपजिलाधिकारी तरबगंज और पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई थी। जांच के उपरांत पुलिस अधीक्षक गोंडा की संस्तुति पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि करोड़ों की जमीन के फर्जीवाड़े के मामले में अयोध्या, हनुमान, सोमना, शेषनरायण, सावित्री, बालकराम और माया के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।