प्रतापगढ़ । नव संवत्सर विक्रम संवत् 2082 को क्रीडा भारती के आयोजकत्व में जिला स्टेडियम में स्वामी विवेकानंद क्रिकेट क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ टीम डॉक्टर्स इलेवन और प्रतापगढ़ हंटर्स के बीच हुआ। डॉक्टर्स इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर 153 रन बनाए और जवाब में हंटर्स 138 बना के आल आउट हो गई। दूसरे मैच में पाइरेट्स की टीम विजेता हुई। फाइनल मैच में टीम पाइरेट्स ने डॉक्टर्स इलेवन को 8 विकेट से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच आनंद और मैन ऑफ द सीरीज सुरजीत रहे। बेस्ट फील्डर ऑफ टूर्नामेंट दिलीप तिवारी और बेस्ट बोलर संतोष सिंह रहे। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज और क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ल के हाथों विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है, इसके लिए मैदान में उतरना चाहिए तभी भौतिक सुखों का वास्तविक अनुभव प्राप्त किया जा सकता है।कार्यक्रम में अखिलेश शर्मा संरक्षक, डॉ दिनेश पांडेय, राजीव सिंह, रणवीर सिंह, अभिषेक, श्रीराम, पाइरेट्स के कप्तान सुरजीत,हंटर के कप्तान वेद आर्यन, डॉ इलेवन के कप्तान अभिषेक, डॉक्टर आशुतोष, डॉ निखिल, अशफाक उमर,जिला अध्यक्ष क्रीड़ा भारती ध्रुव शर्मा, संगठन मंत्री विक्रम सिंह, वरिष्ठ सदस्य संतोष सिंह, मनोज सिंह, सतीश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।