पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के हरदवा गांव मे आग लगने से केशवराम के घास फूस के मकान मे आग लगने से घरेलू सामान जलकर राख हो गया प्रधान धनीराम ने बताया कि आग से करीब एक लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है ।
मिली जानकारी अनुसार मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के हरदवा गांव मे रविवार देर शाम करीब सात बजे आग लगने से गांव के केशवराम पुत्र पीतांबर के घास फूस का घर मे रखा करीब एक लाख रुपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया है घटना बाबत प्रधान धनीराम ने बताया कि रविवार देर शाम सात बजे केशवराम के घास-फूस के मकान मे रखा घरेलू कपडा रोजमर्रा का सामान जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये का है जलकर राख हो गया है आग लगने के कारण का पता नही चल पाया है ।