वतन पर मर मिटे हैं जो अपने उनका बलिदान व्यर्थ न जाए...
एक शाम 'शहीदों के नाम' विषय पर विराट कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन, कवियों ने अपनी प्रस्तुति से शहीदों को किया याद
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। विकास खण्ड बिजुआ के नगर पंचायत भीरा स्थित रेलवे प्रांगण में रविवार को शहीद भगत सिंह कमेटी व रोटरी क्लब भीरा द्वारा संयुक्त रूप से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन करवाया गया। यह कार्यक्रम ''एक शाम शहीदों के नाम' विषय पर रखा गया। जिसमें विराट कवि सम्मेलन के माध्यम से कवियों ने इस शहीद दिवस की शाम को देशभक्ति के नाम कर दिया। शहीद दिवस के अवसर पर आयोजन स्थल पर खचाखच भरी कुर्सियां यह बताती है कि भीरा की जनता सहित प्रबुद्ध नागरिकगण देश के असली हीरो भगत सिंह,सुखदेव ,राजगुरु साथ ही देश की आजादी में अपनी जान न्योछावर करने वाले लाखो देश भक्तो के प्रति अपार श्रद्धा एवं सम्मान रखते है।
कार्यक्रम में कवियत्री रंजना सिंह हया, कवि जगजीवन मिश्र,कवि कनक तिवारी, कवि विशेष शर्मा,कवि विनय प्रकाश सहित अन्य साहित्यकारों ने एक से बढ़कर एक सुंदर देशभक्ति ,हास्य , श्रंगार व ओज की रचनाएं प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम का संचालन कवि विनय प्रकाश मिश्र ने किया। इस दौरान देश के अमर शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। नामचीन कवियों ने देर रात तक काव्य पाठ किया। कवि साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं में सामयिक मुद्दों को उठाकर श्रोताओं को जोश से लबरेज कर दिया। वहीं, कवियों ने अपनी रचनाओं में देशवासियों की भावनाएं उड़ेल दीं। अंत तक श्रोता पंडाल में जमे रहे तथा तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन करते रहे। समापन में रोटरी क्लब भीरा के सेक्रेटरी अमित पाल ने कहा कि देशभक्ति में किया गया त्याग जैसा कोई और बड़ा त्याग हो ही नहीं सकता। यह देशभक्ति कार्यक्रम शहीद भगत सिंह कमेटी भीरा के सरदार गुरमीत सिंह, सरदार उपकार सिंह,अमित गुप्ता, सरदार गोल्डी धामी,सरदार निर्मल सिंह , सरदार गुरुदेव सिंह व रोटरी क्लब भीरा अध्यक्ष विजेंद्र जैन सेक्रेटरी अमित पाल अपने पूरे क्लब सदस्यों के साथ उपस्थित रहे। साथ ही मानव सेवा संस्थान अध्यक्ष अजय तिवारी व फुरकान अंसारी भी रहे उपस्थित।