परीक्षा केंद्रों पर बीईओ रख रहे नजर,शत प्रतिशत उपस्थित के दिए निर्देश
कमलेश
खमरिया-खीरी:बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को ईसानगर ब्लॉक के 105 प्राथमिक, 49 कंपोजिट समेत 17 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति को ध्यान में रखने के लिए बीईओ स्वयं केंद्रों पर नजर रखे हुए है।
ईसानगर ब्लॉक में सोमवार को 105 प्राथमिक,49 कंपोजिट समेत 17 उच्च प्राथमिक स्कूलों में नामांकित 34208 छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई। पहले दिन कक्षा दो में गणित,तीन में गणित,संस्कृत चार, पांच, छः में हिंदी,संस्कृत एवं सात व आठ में विज्ञान,संस्कृत का पेपर करवाया गया। इस बाबत बीईओ अखिलानंद राय ने बताया कि ब्लॉक में कुल 34208 छात्र-छात्राएं नामांकित है,जिसमें 16864 बालिका एवं 17344 बालक पंजीकृत है। जिनकी परीक्षा विधिवत हो उसके लिए सभी शिक्षको को बच्चो की उपस्थिति शत प्रतिशत रखने के लिए शख़्त निर्देश दिए गये है।