पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) कस्बे के पोख्ता दरवाजा मोहल्ले में एक दो मंजिला मकान के एक कमरे में फांसी के फंदे से लटकती एक युवती की लाश मिली है। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के जैतपुर माझा गांव के रहने वाले मृतका के भाई शनि कुमार पुत्र मेवालाल ने बताया कि करीब 06 वर्ष पूर्व उसकी बहन सीतापति (30) ने थाना कर्नलगंज के अंतर्गत बसंतपुर गांव निवासी हंशराम से प्रेम विवाह किया था। बीते 06 माह से पति-पत्नी और बच्चे नवाबगंज कस्बे के पोख्ता दरवाजा मोहल्ले में सहदेव के मकान में किराये पर रह रहे थे। सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे उसे सूचना मिली कि उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली है। जब वह मौके पर पंहुचा तो एक कमरे का दरवाजा जमीन पर पड़ा था और कमरे के बीचोंबीच रखी पानी की खाली प्लास्टिक टंकी पर उसकी बहन सीतापति की लाश घुटनों के बल आधी बैठी अवस्था में छत के कुंडे से लगे दुप्पट्टे से बनाये गये फांसी के फंदे से लटक रही थी। विवाहित की फांसी के फंदे से लटकती लाश की सूचना मिलते ही मौके पर परिजनों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना के करीब दो घंटे बाद मौके पर पंहुचे कस्बा चौकी इंचार्ज उमेश सिंह ने शव को फांसी के फंदे से उतरवाया। थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारवाई की जायेगी।
मासूमों के सिर से उठ गया मां का साया:मृतका की मौत के बाद मौके से उसका पति हंसराम गायब है। वहीं मृतका के एक पुत्री सगुन (11)और एक पुत्र सग्गू (8)हैं।क्षेत्र के लोग इस घटना के संबंध में तरह के कयास लगा रहे हैं।