मोबाइल फ़ोन हुआ बन्द,परिजनों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त कर पुलिस से लगाई गुहार
पप्पू
सीतापुर :जनपद की कोतवाली सदर देहात के देना तकिया निवासी युवक की रिखौरा में बक्से की दुकान थी,जहां वह शुक्रवार को गया था,कुछ ही देर बाद वह पड़ोसी दुकानदार को कुछ सामान लेने जाने को बता अपनी दुकान देखे रहने के साथ कुछ देर में छोटे भाई के आने की बात कह चला गया पर वापस नही आया। जिसको लेकर परिजनों ने उसकी खोजबीन के दौरान किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त कर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर उसे खोजने की गुहार लगाई है।
कोतवाली सदर देहात निवासी मो.हसीब (23) पुत्र हनीफ़ शुक्रवार को रिखौरा में स्थित अपनी बक्से की दुकान पर गया था,जहां वह दुकान खोलने के कुछ देर बाद कुछ सामान लेने की बात कह अपने पड़ोसी दुकानदार अशोक से नजर रखने व कुछ देर में उसका छोटा भाई दुकान पर आने की बात कह निकल गया, पर देर सायं तक वापस नही आया। जिसको लेकर परिजनों ने उससे फ़ोन पर संपर्क करने का प्रयास किया पर फ़ोन बन्द मिला। बावजूद उसकी तलाश जारी रखते हुए उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई तो शनिवार को कोतवाली देहात में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से हसीब को खोजने की गुहार लगाई।वही पुलिस ने प्रार्थना पत्र मिलते ही गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।