नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। बिजुआ चौकी क्षेत्र में कुछ दबंगों ने एक किसान की झोपड़ी फूंक दी। चोपड़ी फूंके जाने से उस में रखा सामान जलकर राख हो गया। आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए पीड़ित किसान ने बिजुआ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।
बिजुआ पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में रामचन्द्र पुत्र पंचम निवासी खैरा कुंवरपुर कलां थाना भीरा ने बताया कि रविवार की शाम भैंसों का एक झुंड उनके खेत में घुसकर करीब चार बीघा फसल चरकर बर्बाद कर दी। दूर खेतों में काम कर रहे रामचन्द्र ने मौके पर पहुंचकर भैंसों को भगा दिया। जिसके बाद रात करीब 12 बजे अपनी भैंसों की खोज में आये थाना मजगई के मजरा चौरी निवासी सरोज पुत्र छंगा, अनुज पुत्र छंगा,छंगा पुत्र बहादुर सहित अन्य नामजद लोगों पड़ोसी से विवाद करने के बाद रामचन्द्र से भी गाली गलौज करते हुए उसकी झोपड़ी में आग लगाते हुए मौके से फरार हो गए। दबंगों द्वारा झोपड़ी में आग लगाये जाने से किसान का नुकसान हुआ है। चौकी इंचार्ज बिजुआ ब्रजेश सिंह ने बताया है कि सूचना मिलने पर रात में ही हमारी पीआरवी टीम मौके पर गई थी, वहां पर कई पक्ष हैं जो एक दूसरे पर अलग अलग आरोप लगा रहे हैं सभी के प्रार्थनापत्र मिले हैं मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।