नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। ग्राम पंचायत भैठिया स्थित प्रसिद्ध बेल बाबा देवस्थान पर बड़े मंगल के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं द्वारा रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया।पाठ समापन होने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। जो शाम तक अनवरत चलता रहा।
ग्राम पंचायत भैठिया स्थित प्रसिद्ध बेल बाबा स्थान भक्तों की अगाध आस्था का केंद्र है जहां लोग आस्था और श्रद्धा के साथ देवस्थान पर जाकर मनोकामना बाबा से मांगते हैं। मनौती पूरी होने पर पूजा, जागरण,भंडारा आदि कराते हैं। इसी श्रृंखला में मंगलवार को बड़े मंगल पर रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। पाठ समापन के बाद बुधवार को भंडारा आयोजित हुआ। पुरोहित संजय शुक्ला ने बेल बाबा स्थान के पुजारी कन्हैया लाल से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ, पूजन,अर्चन आरती कराकर प्रांगण में भंडारे का आयोजन प्रारंभ कराया जो शाम तक अनवरत होता रहा। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर पंकज वर्मा,लक्ष्मी नारायण राठौर, रोहित पटेल,अमित गुप्ता,रामसरन वर्मा,हरदयाल वर्मा, अंकुर मौर्य,कमलेश गुप्ता,नंदलाल वर्मा, विमल वर्मा आदि मौजूद रहे।