नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। विकास खण्ड बिजुआ में एसडीएम सदर अश्वनी सिंह ने बुधवार को जेई कुंदन लाल व एसडीओ गजेंद्र वर्मा के साथ रेवतीपुरवा बांध का निरीक्षण किया। बांध मरम्मत के लिये जो कार्य हो रहा है उसका निरीक्षण किया । बताते चले ब्लॉक बिजुआ की बाढ़ से सम्बंधित तीन परियोजनाओ पर इस समय कार्य चल रहा है। जिसमे एक रेवतीपुरवा दूसरी बझेड़ा व तीसरी बेल्हासिकटिहा की है। रेवतीपुरवा बांध परियोजना 8 करोड़ 34 लाख की है जिसपर निरन्तर कार्य चल रहा है। रेवतीपुरवा की बांध पर अबतक 70%कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष 30%को 15 जून तक पूर्ण किया जाएगा। एसडीएम सदर ने लोगों से मिलकर बाढ़ आने पर होने वाली समस्याओं से रूबरू हुए। एसडीएम सदर ने लोगो से कहा कि जो भी कार्य चल रहे हैं, उसे समय से पूरा कर लें। लोगों ने एसडीएम को बताया कि बाढ़ के समय लगभग समस्त फसल पानी में डूब जाती है। साथ ही गाँव से घरों में पानी भर जाता है। गांव से बाहर निकलना मुश्किल होता है। पिछली बाढ़ में नाव के द्वारा बारात गाँव मे पहुची थी। एसडीएम ने कहा कि बाढ़ रोकने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किये जा रहे हैं।