कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय मुंशीपुरवा महेवा में प्रधानाध्यापक के पद पर सेवा दे रहे शिक्षक जो 31मार्च को सेवानिवृत हो रहे है, जिनका आज विद्यालय में अन्तिम कार्य दिवस होने को लेकर उनके सम्मान में प्रधान नीलम देवी व उनके प्रतिनिधि अरुण कुमार कटियार ने स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षक को फूलमाला पहनाकर सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की,वहीं सेवानिवृत्त हुए शिक्षक ने प्रधान व प्रतिनधि के द्वारा दिए गए सम्मान व प्यार को देख उनका आभार व्यक्त किया है।
ईसानगर ब्लॉक के कम्पोजिट स्कूल मुंशीपुरवा महेवा में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात शिक्षक अशोक कुमार वर्मा 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे है,पर दो दिवसीय छुट्टी होने की वजह से उनका विद्यालय में आज अंतिम दिवस था। जिसको ध्यान में रखकर महेवा प्रधान नीलम देवी ने अपने प्रतिनिधि अरुण कुमार कटियार को विद्यालय भेजकर शिक्षक अशोक कुमार वर्मा को फूलमाला पहनाकर साल समेत अन्य उपहार भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान अरुण कुमार कटियार के द्वारा विद्यालय में किया गया कार्यक्रम भावुक एवं अविस्मरणीय रहा। जहां उन्होंने शिक्षक की ससम्मान विद्यालय से विदाई की,वही कार्यक्रम में मौजूद अन्य शिक्षक व शिक्षामित्रों ने सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक का साष्टांग अभिनन्दन एवं उनके स्वस्थ जीवन की मंगलकामना कर भावुक होकर विदाई दी। इस दौरान प्रधान नीलम देवी कटियार ने शिक्षक को संदेश देते हुए कहा कि निःसंदेह आपके लंबे शिक्षण कार्य ने समाज में बहुत बड़ा योगदान दिया है। आप सबके साथ विद्यालय परिवार के लिये भी यह एक भावुक पल है,लेकिन एक न एक दिन यह दिन सभी के जीवन में आना ही है। आप अब पूरे जोश और उत्साह के साथ जीवन की नई पारी शुरू करिए।