गोंडा: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां लापता हुई एक महिला की हत्या कर दी गई। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका ही प्रेमी निकला। हत्या के बाद आरोपी ने महिला का शव विसुही नदी के पुल के नीचे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इस खुलासे के बाद पुलिस ने शव बरामद कर लिया और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
मृतका की पहचान बलरामपुर जिला पंचायत के कंपोजिट विद्यालय में अनुचर (चपरासी) के पद पर कार्यरत विनीता सरोज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विनीता का बलरामपुर एक बैंक में कलेक्शन का काम करने वाले कर्मचारी से प्रेम संबंध था। बुधवार को प्रेमी बाइक से विनीता को लेकर गोंडा आया था। दिनभर साथ घूमने के बाद दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर प्रेमी ने विनीता का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद अपने जुर्म को छिपाने के लिए उसने शव को गोंडा के खरगूपुर इलाके में स्थित विसुही नदी पुल के नीचे फेंक दिया।
प्रेमी ने पुलिस पूछताछ में कबूला सच
जब विनीता सरोज के घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस ने जांच शुरू की। मोबाइल लोकेशन और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची, गोंडा जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गजाधर सिंह डिहवा गांव के रहने वाले उमेश प्रजापति पुत्र सालिग़राम से जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। प्रेमी ने बताया कि झगड़े के दौरान उसे इतना गुस्सा आ गया कि उसने विनीता का गला घोंट दिया और फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए पुल के नीचे फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद किया
पुलिस ने आरोपी के बताए स्थान पर पहुंचकर शव बरामद किया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने परिवार वालों को इसकी सूचना दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।
एसपी ने की पुष्टि, आगे की कार्रवाई जारी
गोंडा और बलरामपुर के एसपी ने इस हत्याकांड की पुष्टि की है और बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी से यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या पूर्व नियोजित थी या फिर गुस्से में उठाया गया कदम। आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
खरगूपुर की यह घटना अवैध रिश्तों की कड़वी सच्चाई को उजागर करती है। प्यार में अंधा होकर कोई इस हद तक गिर सकता है कि वह अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर दे, यह सोचकर भी दिल दहल जाता है। पुलिस प्रशासन इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर रहा है