तहसीलदार को अपने बीच पाकर, पीड़ितों में जल्द ही आर्थिक मदद मिलने की भी जगी आस
कमलेश
धौरहरा-खीरी:धौरहरा तहसील के ब्लॉक ईसानगर के चकदहा गांव में रविवार को दोपहर बाद हुए अग्निकांड को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार पड़ोसी जनपद बहराइच के रास्ते लम्बी दूरी तय कर सायं को गांव पहुचे,जहां पीड़ितों से मिलकर उनके दुख दर्द को बांट राहत सामग्री वितरित कर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही अग्निकांड पीड़ितों के भोजन पानी की व्यवस्था करवाते हुए तहसील प्रशासन से मिलने वाली सहायता राशि बैंक खातों के माध्यम से जल्द ही उपलब्ध करवाने का अस्वासन देकर अपने अधिनस्थों को रिपोर्ट बनाकर तत्काल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये है।
धौरहरा तहसील के ब्लॉक ईसानगर क्षेत्र के चकदहा गांव में रविवार को दोपहर बाद हुए अग्निकांड में करीब दो दर्जन परिवार जो पीड़ित हुए उनके दुख दर्द को बांटने के लिए तहसीलदार आदित्य विशाल पड़ोसी जनपद बहराइच के रास्ते से होकर करीब 55 किलोमीटर की दूरी तय कर देर सायं को गांव पहुचे जहां का मंजर देख वह भावुक हो गए। वही सभी पीड़ितों से मिलकर उन्हें तिरपाल,कंबल,बिस्किट,गुड़, चना,लैया समेत अन्य खाने पीने की व्यवस्था करवाने में जुट गये। जहां वह देर रात तक रुककर पीड़ित परिवारों को त्वरित राहत सामग्री वितरित करने के बाद उनके भोजन व राशन की व्यवस्था करवाकर सभी को हर सम्भव मदद का अस्वासन दिया। वही दुख की घड़ी में तहसीलदार को अपने बीच पाकर पीड़ितों में अग्निकांड से हुए नुकसान के अनुरूप जल्द ही सरकारी आर्थिक सहायता राशि भी मिलने की आस जगी हुई है। इस बाबत तहसीलदार आदित्य विशाल ने बताया कि घटना बहुत ही दुःखद है,अग्निकांड में पीड़ित परिवारों को तहसील प्रशासन की ओर से त्वरित राहत के तौर पर खाने पीने की वस्तुए उपलब्ध करवा दी गई है। साथ ही बताया कि अग्निकांड से हुए मकान क्षति का सर्वे हेतु क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देशित कर दिया गया। सर्वे उपरांत प्राथमिकता पर सरकारी सहायता राशि लाभार्थी के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।