खीरी के ईसानगर ब्लॉक में किताबें और परीक्षाफल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। बीईओ अखिलानंद राय की निगरानी में स्कूलों में शिक्षा का उत्सव सा माहौल दिखा।
खीरी में बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान, किताबें और परीक्षाफल बना नई उम्मीद की वजह
कमलेश
ईसानगर, खीरी:जैसे ही बच्चों को उनके परीक्षाफल और नई किताबें थमाई गईं, उनके मासूम चेहरों पर जो चमक आई, वो किसी त्यौहार से कम नहीं थी। ईसानगर ब्लॉक के अलग-अलग परिषदीय विद्यालयों में सोमवार का दिन शिक्षा के उत्सव में बदल गया।
बीईओ अखिलानंद राय की देखरेख में चलाए जा रहे परीक्षाफल व पुस्तक वितरण कार्यक्रम के तहत कंपोजिट विद्यालय बिलौली स्वामीनगर में प्रधानाध्यापक दुर्गेश श्रीवास्तव ने छात्र-अभिभावक बैठक का आयोजन किया। बच्चों को उनके परीक्षा परिणाम सौंपे गए और साथ ही उन्हें नए शैक्षिक सत्र में पूरे उत्साह से विद्यालय भेजने का संदेश भी दिया गया।
दूसरी ओर, कंपोजिट स्कूल सिरसी में भी नया सत्र पूरे जोश से शुरू हुआ। प्रधानाध्यापक विनय वर्मा ने विधिवत कक्षाओं की शुरुआत कर बच्चों को नई पाठ्यपुस्तकें वितरित कीं। जैसे ही किताबें हाथ में आईं, बच्चों के चेहरे खिल उठे — मानो उन्हें कोई अनमोल खजाना मिल गया हो।
इस मौके पर प्रबंध समिति अध्यक्ष रामकृष्ण त्रिवेदी, प्रधानाध्यापक दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक इतिशा यादव, शिक्षामित्र इंद्रेश कुमार और विनोद पांडेय समेत कई अभिभावक भी मौजूद रहे।
विद्यालयों का यह आयोजन न सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए एक सकारात्मक संदेश लेकर आया, शिक्षा अब सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य की रोशनी है।