खीरी के पढ़ुआ थाना क्षेत्र में औघड़ बाबा मंदिर पर दिनदहाड़े महिलाओं के गले से 5 मंगलसूत्र चोरी हो गए। मंदिर परिसर में मचा हंगामा, पुजारी और कार्यकर्ताओं पर लगे आरोप।
औघड़ बाबा के दरबार में चोरों का तांडव: महिलाओं के गले से दिनदहाड़े चोरी हुए पांच मंगलसूत्र, मंदिर में हड़कंप
आनंद विनोद गुप्ता
खीरी, पढ़ुआ थाना क्षेत्र औघड़ बाबा का नाम लेते ही आस्था और भक्ति की तस्वीर उभरती है, लेकिन खीरी के पढ़ुआ थाना क्षेत्र में स्थित इसी मंदिर में सोमवार को आस्था उस वक्त सन्न रह गई जब पांच महिलाओं के गले से दिनदहाड़े मंगलसूत्र चोरी हो गए।
भक्तों से खचाखच भरे औघड़ बाबा मंदिर में पूजा-पाठ के बीच जब महिलाओं के मंगलसूत्र गायब हुए, तो मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों ने पहले समझा कि शायद गहने कहीं गिर गए होंगे, लेकिन जब एक के बाद एक पांच महिलाओं ने मंगलसूत्र चोरी होने की बात कही, तो माहौल गर्म हो गया। मामले में महिलाओं ने आरोप लगाया है 👇
#खीरी: पूजा करने आईं महिलाओं का मंगलसूत्र चोरी, महिलाओं ने लगाया आरोप, पढ़ुआ के औघड़ बाबा मंदिर का मामला pic.twitter.com/Ga0bcdMMrL
पुजारी और टीका-चंदन करने वालों पर गंभीर आरोप
चोरी की आशंका सीधे मंदिर परिसर से जुड़ी कुछ गतिविधियों पर गई। महिलाओं ने मंदिर के पुजारी और बाहर टीका-चंदन लगाने वाले कुछ लोगों पर शक जताया। उनका आरोप है कि भीड़ का फायदा उठाकर योजनाबद्ध तरीके से महिलाओं के गहने उड़ाए गए।
मंदिर में मारपीट और अफरातफरी का माहौल
चोरी की खबर फैलते ही मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई। दो पक्ष आपस में भिड़ गए, और मारपीट शुरू हो गई। पुलिस को मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा। बावजूद इसके लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
क्या आस्था के नाम पर अपराध हो रहा है?
इस सनसनीखेज वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर दिनदहाड़े इस तरह की घटना क्या सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल नहीं उठाती? और अगर श्रद्धालुओं के गहने मंदिर में सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर आस्था की ये जमीन कितनी भरोसेमंद रह गई है?
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर में सीसीटीवी लगाने और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।