गोंडा के नवाबगंज में डॉ. अंबेडकर जयंती पर धूमधाम से रैलियां निकाली गईं। नेताओं ने संविधान की महिमा का बखान किया और समाज के हर वर्ग को जोड़ने का संकल्प लिया।
गोंडा में धूमधाम से मनी बाबा साहब की जयंती: तिराहों पर माल्यार्पण, सड़कों पर दिखा संविधान का सम्मान
पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा):डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर गोंडा के नवाबगंज विकासखंड में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। इस्माइलपुर, शाहपुर और कटराशिवदयालगंज जैसे इलाकों में रैलियों, भाषणों और फूल-मालाओं के साथ संविधान निर्माता को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए। गांव-गांव में बाबा साहब के जयकारे गूंजे और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
इस्माइलपुर से निकली भव्य रैली:
इस्माइलपुर में डॉ. अंबेडकर सेवा समिति की ओर से निकाली गई विशाल रैली की अगुवाई अध्यक्ष छोटेलाल व उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने की। यह रैली गांव से निकलकर कटराशिवदयालगंज तिराहे पहुंची, जहां पं. दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः गांव लौटकर संपन्न हुई।
गांव प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार यादव ने इस अवसर पर कहा, "बाबा साहब का संविधान आज हर वर्ग को न्याय, शिक्षा और अधिकार देने वाला पवित्र ग्रंथ है। उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति को भी मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है।"
शाहपुर में बसपा नेताओं का नेतृत्व:
शाहपुर में बसपा नेता राजिक उस्मानी और निगार फातिमा के नेतृत्व में एक और भव्य रैली का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। रैली के समापन पर राजिक उस्मानी ने कहा, "बाबा साहब सिर्फ दलितों के नहीं, बल्कि हर वर्ग की शान हैं। उनका संविधान आज वंचितों और शोषितों को न्याय दिला रहा है।"
रैली में लोगों को मिला नाश्ता और संदेश:
समाजसेवी भोलू व कुलदीप गौतम ने रैली में शामिल लोगों को नाश्ता कराया। इस कार्यक्रम में महेश गुप्ता (मनकापुर विधानसभा प्रत्याशी), श्यामनारायण कोरी समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।
पुलिस प्रशासन रहा सतर्क:
रैलियों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज एस. के. यादव अपनी टीम के साथ मुस्तैद रहे, वहीं सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने भी रैली को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित कराया।