लखीमपुर खीरी में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
उद्यमियों की समस्याओं का समाधान शासन की प्राथमिकता: डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
लखीमपुर खीरी, 28 अप्रैल।जिले के उद्यमियों और व्यापारियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए सोमवार को विकास भवन के स्वामी विवेकानंद सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने की, जिनका कहना था कि प्रशासन उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी निस्तारण करने के लिए प्रतिबद्ध है।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्यमियों, व्यापारियों और निर्यातकों की सभी प्रकार की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाए, ताकि जनपद में औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का समाधान शासन की शीर्ष प्राथमिकता है, और इससे प्रशासन के प्रति उनका विश्वास भी मजबूत होता है।
डीएम ने यह भी कहा कि यदि कोई उद्यमी किसी समस्या से जूझ रहा है, तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकता है, या फिर दूरभाष के माध्यम से अपनी समस्याएं प्रशासन तक पहुंचा सकता है। इस दौरान उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की और संबंधित विभागों से इसकी जानकारी ली। उन्होंने इस विषय में शीघ्र समाधान के लिए निर्देश भी दिए।
एसपी संकल्प शर्मा ने उद्यमियों के समग्र मुद्दों के समाधान के लिए पुलिस प्रशासन की तत्परता जताई। साथ ही, उन्होंने शहर के मैरिज हॉल्स के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए। एसपी ने टीएसआई युगेंद्र पाल सिंह को पार्किंग व्यवस्था को सुनिश्चित करने और डीजे की आवाज सीमा में रखने के निर्देश दिए। किसी भी उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीडीओ अभिषेक कुमार ने बैठक के महत्व और व्यापारियों की समस्याओं को सही तरीके से निपटाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया। बैठक में विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं और निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों पर चर्चा की गई।