बिजुआ खीरी के पिपरिया गंगा में बिजली की चिंगारी से पशुबाड़ा में आग लग गई। ग्रामीणों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया और बड़ा हादसा टल गया।
बिजली की चिंगारी से पशुबाड़ा में लगी आग, ग्रामीणों की तत्परता से बड़ा हादसा टला
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
खीरी।गोला गौकर्ण नाथ तहसील क्षेत्र के पिपरिया गंगा गांव में सोमवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक बिजली की चिंगारी से पशुबाड़ा में आग लग गई। यह घटना उस समय घटी जब गांव के इतवारी लाल के घर के पास स्थित पशुबाड़ा में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।
आग की लपटें देखते ही देखते तेज हो गईं और पूरा पशुबाड़ा जलकर राख हो गया, लेकिन शुक्र है कि वक्त रहते ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाई और उन्होंने आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और सभी पशु बाल-बाल बच गए।
पुलिस और दमकल विभाग को सूचना देने के बाद, मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल कैलाश सिंह तोमर पहुंचे और घटना का आकलन किया। लेखपाल ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद तहसील प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी है। ग्रामीणों का कहना था कि अगर आग ज्यादा फैल जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
आग का कारण 11000 वोल्ट की बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है, जिससे पशुबाड़े में आग लग गई।
ग्रामीणों की तत्परता और सही समय पर की गई कार्रवाई ने एक बड़े हादसे को टाल दिया।