लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अर्धनिर्मित मकान में जुआ खेलते आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। 13,600 रुपये नकद और ताश के पत्ते बरामद। जानें पूरी खबर।
अर्धनिर्मित मकान में छुपकर जुआ खेल रहे थे आठ लोग, पुलिस ने रंगेहाथों दबोचा
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
खीरी।भीरा थाना क्षेत्र में जुआबाजों की टोली ने एक अर्धनिर्मित मकान को अपना अड्डा बना रखा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के आगे उनका खेल ज्यादा देर नहीं चल पाया। सोमवार को पुलिस ने छापेमारी कर मौके से आठ जुआरियों को दबोच लिया और उनके पास से कुल 13,600 रुपये नकद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कस्बा भीरा के पास एक अधूरी बिल्डिंग में जुए का खेल चल रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक अवनीश सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर धावा बोला। जब पुलिस अंदर पहुंची तो कुछ लोग दरी बिछाकर ताश पर रुपये का दांव लगा रहे थे। पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए चारों तरफ से घेराबंदी की और सभी को मौके से धर दबोचा।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ताश के पत्तों पर पैसे लगाकर हार-जीत का खेल खेल रहे थे, जो जुआ अधिनियम की धारा 13 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। मौके पर कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।
इस कार्रवाई में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अवनीश सिंह के साथ उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव, कांस्टेबल प्रदीप चीमा, सत्यम शर्मा, बादल सिंह, धीरेंद्र पाल सिंह और रंजीत कुमार शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में जुआरियों के बीच हड़कंप मच गया है।