खीरी के भीरा थाना क्षेत्र में महिला से झुमकी लूटने वाला वसीउल्ला पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और अपाचे बाइक बरामद। जानें पूरी खबर।
झुमकी लूटकांड का 'गैंगस्टर' दबोचा, तमंचा और बाइक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
खीरी।महिलाओं के गहने लूटकर दहशत फैलाने वाला झुमकी लुटेरा आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र में 15 अप्रैल को गदियाना गांव के पास एक महिला से झुमकी छीनने वाला आरोपी सोमवार को तमंचा और बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी वसीउल्ला पुत्र रफीउल्ला कुरैशी (उम्र करीब 35 वर्ष) ग्राम भुड़वारा थाना गोला का निवासी है। आरोपी को पुलिस ने बड़ी सूझबूझ से बिजुआ चौकी क्षेत्र में धर दबोचा। उसके कब्जे से छिनैती में इस्तेमाल की गई एक तेज रफ्तार अपाचे मोटरसाइकिल, एक देशी तमंचा (315 बोर) और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
भीरा थानाध्यक्ष सुनील मलिक ने बताया कि वसीउल्ला कोई आम बदमाश नहीं, बल्कि एक घोर आपराधिक इतिहास वाला शातिर अपराधी है। उस पर लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसी करीब 16 संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।
इस सफलता में बिजुआ चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अनुज यादव, कांस्टेबल मोहित कुमार, हरेंद्र सिंह और अंकित कुमार की टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में भी सुराग जुटाए जा रहे हैं।
गांव में आरोपी की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस की सराहना की।