परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा
एकलब्य पाठक
ईसानगर -खीरी:ईसानगर थाना क्षेत्र में मवेशियों से फसलों को बचाने के लिए खेतो में लगाए गये धारदार तार आमजन के लिए जानलेवा साबित हो रहे है,हालात यह है कि किसान बगैर तार अपनी फसलों को बचा पाने में अस्मर्थ है,वही यह तार लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे है। इन्ही तारो का शिकार एक युवक उस समय हो गया जब वह नदी किनारे बाइक से खीरा लेने जा रहा था,जहां बाइक अनियंत्रित होकर तारों पर गिर गई,जिसमें फंसकर युवक की गर्दन कटने से दर्दनाक मौत हो गई,जिसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
ईसानगर क्षेत्र के दामूबेहड़ निवासी खुशीराम (25) पुत्र सोनेलाल गुरुवार को दोपहर अपने घर से नदी किनारे लगे खीरे के खेतों में खीरा लेने बाइक से जा रहा था। इसी दौरान बीच राह उसकी बाइक अनियंत्रित होकर रास्ते के किनारे चंद्रसेन गुप्ता के खेत मे लगे धारदार तारो पर गिर गया,जिसमें ख़ुशीराम की गर्दन कटने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जिसकी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया वही घटना की जानकारी पाकर तत्काल मौके पर पहुचे निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार, उपनिरीक्षक अबलीश कुमार, सिपाही अक्षय राणा ने परिजनों की सहमति पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।