रमेश कुमार मिश्रा
उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक हैरान करने वाला मामला देखने को मिला है, जिसने यह साबित कर दिया कि मामूली हंसी-मज़ाक भी कभी-कभी जानलेवा हो सकती है। गोंडा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र में कुछ ऐसा ही हुआ था, जब शराब के नशे में धुत दो युवकों को रास्ते में हंस रहे लोगों पर इतना जोर से गुस्सा आ गया कि उन्होंने एक युवक के सिर पर लोहे की पाइप से हमला कर मौत के मुंह में धकेल दिया। गंभीर चोट के कारण युवक की मौत हो गई।
यूं हुआ था दर्दनाक हादसा? तरबगंज के रहने वाले सत्यम उर्फ मुसऊ अपने गांव के कुछ लोगों के साथ निमंत्रण में गया था। जहां से लौटते समय अचानक एक बाइक पर सवार अज्ञात शख्स ने उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर मौके पर गिर पड़ा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दर्ज कराया मुकदमा:मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी आखिरकार, तरबगंज थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले अमन पांडे पुत्र राजकुमार पांडे और गांव के ही रहने वाले दीपक पांडे पुत्र राकेश पांडे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई लोहे की पाइप और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई।
क्यों किया गया हत्या का खौफनाक वारदात?: पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे शराब पीकर घर लौट रहे थे, इस दौरान वे नशे में थे, जिससे उनकी बाइक लड़खड़ा गई और वे गिर पड़े। यह देखकर रास्ते में चल रहे कुछ लोगों ने हंस दिया। बस यही हंसी बर्दाश्त नहीं हुई, इस पर दोनों को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने पास की एक कबाड़ की दुकान से लोहे की पाइप उठाई और सत्यम के सिर पर जोरदार वार कर दिया। वार के बाद मौके से फरार भागते हुए पाइप को बलुहा झाड़ियों में फेंक दिया।
हत्या के बाद ऐसे पकड़ में आए आरोपी
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर बनाई गई टीम ने इलेक्ट्रॉनिक और मैन्युअल साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की। आखिरकार आरोपियों को महंगीपुरवा के पास एक बगिया से गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या बरामद हुआ?
हत्या में इस्तेमाल की गई लोहे की पाइप, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (UP43BC4995) बरामद हुईं है।