कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर ब्लॉक के महेवा में तैनात शिक्षक चार दिन पहले ही सेवानिवृत्त होने के बाद गुरुवार को अचानक आरओ वाटर सिस्टम लेकर स्कूल पहुचे शिक्षक को देख बच्चो के साथ शिक्षक भी प्रफुल्लित हो गये। जहां पर आरओ सिस्टम फिट करवाकर उन्होंने बीईओ को बुलाकर उनसे फीता कटवाकर आरओ का शुभारम्भ करवाया तो बीईओ ने उनकी जमकर प्रशंसा कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल मुंशी पुरवा महेवा में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात शिक्षक अशोक कुमार वर्मा 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए थे,गुरुवार को वह विद्यालय के हित मे अचानक एक आरओ सिस्टम के साथ विद्यालय पहुच गये,जिनको देख बच्चों के साथ साथ शिक्षको में ख़ुशी व्याप्त हो गई। कुछ ही देर बाद आरओ सिस्टम फिट करवाने के बाद उन्होंने बीइओ अख़िलानंद राय से फीता कटवाकर उसका शुभारंभ करवाकर बच्चो को समर्पित कर दिया। जिसको देख बीईओ अखिलानंद राय ने शिक्षक अशोक कुमार वर्मा की जमकर प्रशंसा कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वही बच्चो के साथ साथ अन्य शिक्षक एवं ग्रामवासियों ने उनकी इस दरियादिली की सराहना शुरू कर दी है।