शादी समारोह में द्वाराचार पर नोट लूटने को लेकर हुआ विवाद
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी । लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र में एक वैवाहिक समारोह के दौरान नोट लूटने को लेकर हिंसक झड़प हुई। औजला रिसोर्ट में सोमवार रात करीब ग्यारह बजे द्वाराचार के समय बाराती नोट उड़ा रहे थे।
तभी महावता समाज के कुछ लोग नोट उठाने लगे। बारातियों ने इसका विरोध किया। दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। ओर एक घाराती बोझवा निवासी दीप्ति पुत्र अनन्त को महावता समाज ने पीट दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल होने की सूचना मिलने पर भीरा थाने से सिपाही प्रदीप चीमा एक अन्य सिपाही के साथ मौके पर पहुंचे।
विवाद को शांत कराने की कोशिश कर रहे सिपाहियों पर नशे में धुत आरोपियों ने हमला कर दिया। पथराव भी किया गया। इस दौरान सिपाही प्रदीप चीमा का सिर फट गया। दूसरे सिपाही को भी हल्की चोटें आईं। समारोह में भगदड़ मच गई। घराती और बाराती पक्ष ने रिसोर्ट के कमरों में छिपकर अपनी जान बचाई। बताते चलें आए दिन विवादों में रहते हैं महावता बिरादरी के लोग पूर्व में भी पुलिस पर कर चुके हैं हमला।
सूचना पर क्राइम इंस्पेक्टर उदयभान यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की संख्या बढ़ती देख हमलावर फरार हो गए। घायल सिपाहियों को कस्बे के वनबीट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद गंभीर घायल सिपाही प्रदीप चीमा को प्रारंभिक इलाज के बाद चिकित्सको ने अन्य जांचों के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
बोले थानाध्यक्ष
बाराती द्वाराचार पर रुपये लुटा रहे थे। तभी कुछ लोग रुपये उठाने लगे। बारातियों के आपत्ति करने पर विवाद हुआ, मौके पर पहुंचे सिपाहियों पर रुपये उठा रहे लोगों ने हमला कर मारपीट की है। सिपाही प्रदीप चीमा के सिर में में चोट आई है। और उनका सिटी स्कैन हेतु भेजा गया है। दूसरे सिपाही को हल्की चोट पहुंची। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं: सुनील मलिक थानाध्यक्ष भीरा