नागेंद्र प्रताप शुक्ला
लखीमपुर- रोटरी क्लब द्वारा आयोजित लखीमपुर प्रीमियर लीग T20 अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रॉयल प्रूडेंस डिग्री कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड मे लायंस IBH पावर सॉल्यूशन बनाम प्रेसिडेंट पार्क टाइगर्स के बीच खेला गया जिसमें लायंस IBH पावर सॉल्यूशन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 162 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया ।
लायंस IBH पावर सॉल्यूशन की तरफ से श्रेष्ठ प्रताप सिंह राजावत ने 46 बॉल पर 54 रन बनाए । प्रेसिडेंट पार्क टाइगर्स की तरफ से सचिन ने 2 विकेट लिए ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रेसिडेंट पार्क टाइगर्स की टीम के रन तो बनते रहे पर विकेट भी गिरते रहे।
अंत में एक समय ऐसा आया जब प्रेसिडेंट पार्क टाइगर्स को दो ओवर में 32 रन बनाने थे और उसके पास सिर्फ दो विकेट थे , जीत बेहद मुश्किल नजर आ रही थी और इसके बाद अंतिम दो गेंद पर 9 रन चाहिए थे और उसके पास सिर्फ एक विकेट बचा था
लेकिन तभी मो सैफ ने आखिरी 2 बॉल पर लगातार 2 छक्के लगाकर अपनी टीम को एक यादगार, रोमांचक व अविस्मरणीय जीत दिला दी और इस तरह प्रेसिडेंट पार्क टाइगर्स ने मात्र एक विकेट से बेहद रोमांचक ढंग से फाइनल को जीत लिया ।
प्रेसिडेंट पार्क टाइगर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन आजाद ने 76 रन और आरिन ने नाबाद 36 रन की पारी खेली । प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब श्रेष्ठ प्रताप सिंह राजावत को,
बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट सौरव मिश्रा को जबकि बेस्ट बोलर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार अभिनय को दिया गया ।
मैच के दौरान ग्रीन फील्ड अवेंजर टीम के ऑनर आलोक मिश्रा प्रेसिडेंट पार्क टाइगर्स के ओनर पुनीत अग्रवाल लायंस IBH पावर सॉल्यूशन के टीम ओनर के पुत्र अली खान भी मौजूद रहे और रोटरी के मेंबर्स भी उपस्थित रहे ।
साथ ही लखीमपुर क्रिकेट अकादमी के कोच मनीष बंसल, श्याम मोहन श्रीवास्तव और पैट्रन अभिषेक शुक्ला भी मौजूद थे । अंपायर की भूमिका तनु सिंह और सौरव मिश्रा ने भूमिका निभाई ,जबकि लाइव कमेंट्री का संचालन ईशा वर्मा और स्कोरर की भूमिका शिवा वर्मा ने निभाई।