नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी के भीरा थाने में सहकारी गन्ना विकास समिति के पर्यवेक्षक अजीत कुमार ने किसान रूपेन्द्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामला इंडेंट भरने के दौरान मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का बताया है।
अजीत कुमार ने बताया घटना 2 मई 2025 को दोपहर 2:15 बजे की है। मनहरिया गांव के किसान रूपेन्द्र सिंह अपना इंडेंट फॉर्म भरवाने आए थे। कार्यालय में किसानों की भीड़ होने के कारण गन्ना पर्यवेक्षक ने उन्हें नंबर से फॉर्म भरने को कहा। इस पर रूपेन्द्र सिंह भड़क गए।
उन्होंने पर्यवेक्षक को गालियां दीं और थप्पड़ मारे। मौके पर मौजूद अन्य पर्यवेक्षक अजय कुमार, सुमित कुमार, राजेश कुमार और अशोक वर्मा ने बीच-बचाव किया। इस दौरान आरोपी किसान ने कार्यालय में रखे कुछ महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए।
आरोपी ने चेयरमैन का रिश्तेदार होने का दावा करते हुए धमकी दी। पर्यवेक्षक ने अपनी सुरक्षा की चिंता जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने गाली-गलौज, मारपीट, सरकारी दस्तावेज फाड़ने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।