नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। एसपी खीरी शंकल्प शर्मा के निर्देश पर वांछित व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए मैलानी व भीरा थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अनुपालन में मंगलवार को मैलानी पुलिस ने 10 वारंटी व थाना भीरा पुलिस ने 4 वांरटी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। मंगलवार को थाना मैलानी प्रभारी उपनिरीक्षक निराला तिवारी के नेतृत्व में मैलानी पुलिस ने वारंटी विजय पासी पुत्र स्याम विहारी निवासी कटइया थाना भीरा जनपद खीरी,लल्लन पुत्र बदरुद्दीन नि0 मूडा मजरा खजुहा थाना मैलानी जनपद खीरी,दीप लाल पुत्र रघुनन्दन नि0 सुनहराभूड मजरा जटपुरा थाना मैलानी जनपद खीरी,इरसाद उर्फ काले मुन्ना पुत्र वली उल्ला नि0 कुकरा थाना मैलानी जनपद खीरी,शहीद खां पुत्र इस्माइल खां निवासी अगंदपुर थाना मैलानी जनपद खीरी,शगीर खां पुत्र मुस्तफा खां निवासी अगंदपुर थाना मैलानी जनपद खीरी,असफाक खां पुत्र नन्हके खां निवासी अंगदपुर थाना मैलानी जनपद खीरी,महेश कुमार पुत्र डोरेलाल निवासी भीखमपुर थाना मैलानी जनपद खीरी,दर्शन लाल पुत्र सुकाली राम निवासी भीखमपुर थाना मैलानी जनपद खीरी,रमेश पुत्र तौले निवासी निवासी बंजरिया थाना मैलानी जनपद खीरी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। इसी तरह थाना भीरा प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील मलिक के नेतृत्व में भीरा पुलिस ने वांछित चल रहे सतीश कुमार पुत्र तोताराम निवासी ग्राम पसियापुर थाना भीरा जनपद खीरी,राकेश कुमार पुत्र तोताराम निवासी ग्राम पसियापुर थाना भीरा जनपद खीरी,ललित मोहन पुत्र तोताराम निवासी ग्राम पसियापुर थाना भीरा जनपद खीरी,संजय पुत्र रामचन्दर निवासी पडरिया तुला थाना भीरा जनपद खीरी को गिरफ्तार किया। सभी को न्यायालय में पेश किया गया।