पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
बेलसर गोंडा:महर्षि अष्टावक्र आश्रम रामघाट अमदही में गुरुकुल का उदघाटन विधायक तरबगंज के प्रतिनिधि विनोद पांडेय के कर कमलों तथा वैदिक रीति रिवाज से संपन्न हुआ इस प्रकल्प की शुरुआत महर्षि अष्टावक्र आश्रम के प्रबंधक अरुण सिंह द्वारा शुरू किया गया 51 शिक्षार्थियों ने वैदिक पद्धति से पूजा पाठ कर शिक्षा आरंभ की विनोद पांडेयज ने कहा की आधुनिक शिक्षा पद्धति से हम निश्चित ही विकास को प्राप्त कर सकते हैं परंतु गुरुकुल पद्धति की शिक्षा हमारे स्वयं के सर्वांगीण विकास समाज को नई दिशा दिखाने के लिए आवश्यक है जितेंद्र पांडेय ने कहा की गुरुकुल के चार आयाम है पाठशाला यज्ञशाला गौशाला पाठशाला या चारों आयाम इस गुरुकुल में उपस्थित है अरुण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां शिक्षार्थी प्रतिदिन अष्टावक्रेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक करते है तथा इस अवसर पर महर्षि वशिष्ठ गुरुकुल अयोध्या के प्रधानाचार्य एवं आचार्य गण कोषाध्यक्ष आरके सिंह ब्लॉक प्रमुख बेलसर राजेंद प्रताप सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह जितेंद्र पांडेय यशवंत सिंह अजीत सिंह सहित सैकड़ो ग्रामवासी एवं गणमान्य उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्याम नारायण पांडेय ने किया।