इंकलाब जिंदाबाद,भारत माता की जय के उद्घोष से गूंजा कोना-कोना
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद की सफलता पर यहां पर लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए जश्न मनाया है।आपरेशन सिंदूर के सफलता पर शहर के शुकुलपुर शक्ति नगर स्थित आनन्द वन इण्टरमीडिएट कालेज के बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर जश्न मनाते हुए केन्द्र सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इंकलाब जिंदाबाद ,भारत माता की जय *धन्यवाद धन्यवाद मोदी जी को धन्यवाद* के नारे लगाए। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भाजपा के जिला प्रवक्ता राघवेन्द्र नाथ शुक्ल सहित विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बच्चों संग रैली में शामिल हुए। प्रधानाचार्य राघवेन्द्र नाथ शुक्ल ने कहा कि हमें अपनी भारतीय सेना पर गर्व है। उन्होंने भारतीय सेना को बधाई देते हुए कहा कि आतंकवाद का अब खत्मा होना ही चाहिए। पहलगाम आतंकी हमलें का सरकार ने बदला लेते हुए मुंहतोड़ जबाब देना का काम किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री व भारतीय सेना के अदम्य साहस की सराहना की है। कहा कि भारतीय सेना ने हमले में पाकिस्तान और पीओके में स्थित कुल 9 आतंकवादी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाये उपस्थित रही।