नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र के गाँव गदियाना में निर्मला देवी पत्नी कैलाश सिंह के खेत में बृहस्पतिवार की सुबह गौवंशो के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया । बताया जा रहा है कि रात में गौवंशो को काटा गया है , जिसके बाद उनके अवशेषों को अराजकतत्वों ने किसी बड़े वाहन में भरकर करीब 200 मीटर दूर नहर में डलवा दिया।
इधर गाँव गदियाना के ग्राम प्रधान अखिलेश वाजपेई ने पुलिस को तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की है। मौके पर पहुंची भीरा पुलिस ने जेसीबी से नहर में पड़े गौवंशो के अवशेषों को निकालकर गड्ढे में डालकर गड़वा दिया ।
भीरा थानाध्यक्ष सुनील मलिक ने बताया कि गौवंशो के अवशेषों को ग्राम प्रधान और पशु चिकित्सक हेमन्त कुमार की देखरेख में गड्ढा खुदवाकर नमक डालकर दफन करवा दिया गया है और मामले को लेकर मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनायें आसपास क्षेत्र में पहली बार नजर आई है।
रात में आरोपी घटना को अंजाम देते हैं । दिलचस्प बात तो यह है कि यह मांस किसी बाइक पर तो आ नहीं सकता और चौपहिया वाहन से रास्ते में ले जाते समय पुलिस की नजर क्यों नहीं पड़ पाती । ऐसा प्रतीत हो रहा है कि स्थानीय पुलिस रात्रि गश्त ही नहीं कर रही है ।