कमलेश
खमरिया-खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में गुरुवार को पलिया थानाध्यक्ष के द्वारा चलाये गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तमंचा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया। जिसके ऊपर पलिया समेत भीरा थाने में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गुरुवार को पलिया थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी के द्धारा क्षेत्र में संदिग्धों पर नजर रखने को लेकर चलाये गए वाहन चेकिंग अभियान में मुखबिर से मिली सूचना पर गांव अतरिया निवासी नसीब खान उर्फ टिकउवा पुत्र कदीर को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया,जिसको थाने लाकर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भिजवा दिया। इस दौरान उपनिरीक्षक रामजीत यादव,राजीव कुमार सिपाही जयप्रकाश यादव व मुकेश कुमार मौजूद रहे।