नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। भीरा थाना क्षेत्र के कस्बा बिजुआ में शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना लखीमपुर के लखीमपुर - भीरा राज्य मार्ग के किनारे बिजुआ में हुई। महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुआ से ओयल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त सूचना के अनुसार शुक्रवार की सुबह एक तेज़रफ़्तार कार जो पलिया की तरफ से आ रही थी। जैसे ही वह बिजुआ में प्रवेश हुई उसके सामने एक बाइक आ गई। जिसे बचाने के चक्कर मे गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और व अनियंत्रित होकर रोड़ किनारे एक खोखे से जा टकराई। कार की टक्कर से खोखे के परखच्चे उड़ गए व गाड़ी घर मे जाकर पलट गई। वही खोखे में बैठी शयूदन निशा पति लाल मोहम्मद उम्र करीब 59 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें आनन फानन में बिजुआ सीएचसी ले जाया गया जहाँ चिकित्सको ने गंभीर हालत को देखते हुये ओएल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। चालक पलिया का बताया जा रहा है।