खेत में बेखौफ घूमता नजर आया तेंदुआ, किसानों व राहगीरों में बढ़ा खौफ
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के भीरा थाना क्षेत्र के गाँवो में तेंदुए ने शुक्रवार को जमकर उत्पात मचाया । यहां डिमरौल गाँव में पहले एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया । उसके कुछ देर बाद पशुओं के लिए खेत में चारा लेने गये पति-पत्नी पर हमला कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है । लगातार तेंदुए को देखे जाने से ग्रामीणों में डर का माहौल है ।
शुक्रवार सुबह एक खेत में किसानों ने तेंदुए को खुले में घूमते हुए देखा। किसानों ने तेंदुए का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल हुए वीडियो के बाद तेंदुए को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने खेतों में तेंदुए की तलाश कर एक बाग में उसकी घेराबंदी भी कर डाली। इसी दौरान तेंदुआ ने डिमरौल के निवासी 26 वर्षीय लेखपाल पुत्र गौकर्ण पर हमला कर दिया। लेखपाल के चेहरे व हाथ में तेंदुए के पंजे लग गए। घायल लेखपाल के अनुसार वह अपने खेत मे बे- सहारा घूम रहे पशुओ को भगाने आये थे।
वही दूसरी घटना भीरा वनरेंज क्षेत्र के रूपम पुरवा की है, जहां एक दम्पत्ति जानवरो के लिए खेत में चारा लेने गए थे, तभी तेंदुए ने हमला कर दिया। हमले में आसाराम (36) व पत्नी पिंकी देवी (30) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें परिजनों द्वारा बिजुआ सीएचसी लाया गया । जहाँ चिकित्सको ने प्रारंभिक इलाज करके ओएल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
ग्रामीणों के मुताबिक, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि गर्मी की वजह से जंगल में पानी के स्रोत सूख जाने की वजह से कहीं ना कहीं पानी की तलाश में भटकता हुआ तेंदुआ इस तरफ आ गया होगा। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। दो अलग-अलग स्थानों से मिली सूचना के बाद डिप्टी रेंजर अखिलेश शर्मा व डिप्टी रेंजर अनुज रंजन मय फोर्स मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों की भीड़ को हटवाया।