धानेपुर में एक दिन पहले घर से गायब हुए व्यक्ति का उसके घर के पीछे स्थित तालाब में शव पाया गया, मृतक ही परिवार का सहारा था, झटका की बीमारी से पीड़ित युवक का दूसरे दिन शव मिला है।
कृष्ण मोहन
गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौसी गांव के मजरे पंडित पुरवा में गुरुवार के सुबह एक युवक का शव तालाब में उतराता हुआ पाया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
बताया जाता है कि गांव का रहने वाला 20 वर्षीय जितेंद्र शर्मा पुत्र स्वर्गीय राम धीरज बुधवार के दोपहर घर से घूमने के लिए निकला इसके बाद रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था, शाम तक नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गए थे युवक के तलाश में घर वाले लगे थे लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा था।
गांव में मिला शव: गुरुवार के सुबह लगभग 10:00 बजे मृतक के घर के पीछे स्थित तालाब में उसका शव उतराता हुआ दिखाई पड़ा, जिससे गांव में हड़कंप मच गया, कुछ ही देर में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
टूटी बुढ़ापे की लाठी: जितेंद्र शर्मा के पिता राम धीरज कि बहुत पहले मौत हो गई थी, 60 वर्षीय मां सविता के बुढ़ापे में जितेंद्र ही सहारा था। जितेंद्र के असमय मौत से सविता के बुढ़ापे का सहारा छिन गया।
बीमारी से पीड़ित था युवक: मृतक जितेंद्र के बारे में परिजनों ने बताया कि वह झटका जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित था, लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि घूमने के दौरान युवक तालाब के पास पहुंचने पर झटके चपेट में आ गया जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई।
बोले इंस्पेक्टर: धानेपुर थाना प्रभारी ने दूरभाष पर बताया कि परिजनों से ज्ञात हुआ है कि युवक को झटके जैसी बीमारी थी, शव को तालाब से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।