पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) भीषण गर्मी और हीट वेव (लू) से बचाव के लिए कस्बे के नगर पालिका परिसर में कूलिंग सेंटर स्थापित किया गया है। इस कूलिंग सेंटर से लोगों को भीषण गर्मी और हीट वेव आराम से मिलेगा।
05 शैय्या की क्षमता वाले इस कूलिंग सेंटर को बुधवार से लोगों के लिए खोल दिया गया है। कूलिंग सेंटर में लोगों को राहत देने के लिए कूलर और ठंडे प्यायू की व्यवस्था रखी गई है।
अधिशासी अधिकारी सर्वेश शुक्ला ने बताया कि कूलिंग सेंटर गर्मी के मौसम में 24 घंटे लोगों के लिए खुला रहेगा।सुरेश बाबू को कूलिंग सेंटर का प्रभारी बनाया गया है।
नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी और लू को देखते हुए कस्बे में 04 स्थानों पर निशुल्क ठंडे पानी के प्यायू स्थापित किये गये हैं जरूरत के अनुसार इनकी संख्या बढाई जायेगी। इस दौरान अमित श्रीवास्तव, संतोष सिंह, अजय पांडे, जीतू श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।