पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव में अयोध्या-गोंडा मार्ग पर शुक्रवार की सुबह करीब 8:40 पर गौतम पेट्रोल पंप के सामने एक डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके चपेट में आकर दो ट्रांसफार्मर, करीब 08 विद्युत पोल धराशायी हो गये। डीसीएम अयोध्या से आटे की बोरियों को लादकर गोंडा जा रहा था। पोल और ट्रांसफार्मर गिरने से बिजली के तार तितर-बितर होकर सडकों पर बिखर गये और हादसा देखने वाले तमाशबीनों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गयी। इतने में एक रोडवेज बस गुजरी और बिजली के तार बस में फंस गये। लहराते हुए बिजली के तारों की चपेट में आने से लौव्वाबीरपुर गांव सुशील तिवारी पुत्र राम करन तिवारी, परसापुर के शनि पुत्र राजेश और पुलिस का एक आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से गुस्साई भीड़ ने रोडवेज बस चालक की पिटाई कर दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया। घायलों का इलाज निजी चिकित्सक द्वारा किया गया। वहीं डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात करा दिया गया है। उपखंड अधिकारी पीयूष सिंह ने बताया कि हादसे की वजह से ढेमवा फीडर और लौव्वाबीरपुर 3300 लाइन बंद है जिसे सुचारू कराने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में दोषियों पर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।