पंश्यामत्रिपाठी / राकेश उर्फ पप्पू सागर
नवाबगंज (गोंडा) शनिवार को थाना परिसर में भव्य और भाव-भक्ति पूर्ण माहौल में श्री कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव का आयोजन लगातार दुसरे साल किया गया।
करीब चार दशक बाद तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने अपने कार्यकाल में नई परम्परा की शुरुआत करते हुए बीते वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया था।
उनके तबादले के बाद थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने उसी परम्परा को आगे बढाते हुए इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया है। कार्यक्रम के तहत पूरे थाना परिसर और कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है ऐसा लगता है कि सभी लोग श्रीकृष्ण भगवान के आगमन की तैयारी में लगे हुए हैं। बंदी गृह के सामने सजाई गयी श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की झांकी लोगों का मन मोह रही है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोपहर बाद से ही क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जनपद से गणमान्य लोग, जन प्रतिनिधि और अधिकारियों का तांता लगा रहा। इस दौरान तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पांडे, मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री और उनके प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे, उपजिलाधिकारी तरबगंज विश्वामित्र सिंह, सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि सोनू सिंह सहित तमाम राजनीतिज्ञ, समाजसेवी, नवाबगंज और वजीरगंज के विभिन्न गांवों के प्रधान शामिल रहे हैं।।भगवान के जन्मोत्सव को देखते हुए भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे लोकप्रिय भजन गायक भरत नादान सहित विभिन्न जनपदों के कलाकार ने मनमोहक और भक्ति रस से सराबोर भजनों की प्रस्तुतियां दी जिससे पूरा माहौल भक्ति मय हो गया । रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के समय भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया।भगवान के जन्म के उपरांत थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने लड्डू गोपाल की पालकी को अपने सिर पर धारण कर भजन संध्या के मंच तक लाये। जहां भजनों की धुन पर कृष्ण जन्मोत्सव के उल्लास में महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों ने जमकर ठुमके लगाये। इस दौरान नवाबगंज गिर्द प्रधान संजय दुबे सभासद विनोद कुमार उर्फ पंडित सोनी रिंकू बाबा रवि दुबे, प्रधान पवन सिंह, बाबी चौहान, रज्जन सिंह, बादशाह, विजय पासवान, एसएसआई विश्वास चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक विभव, दूधनाथ चतुर्वेदी , रियाज, कस्बा चौकी प्रभारी पंकज यादव,कोल्हमपुर चौकी प्रभारी शिवकुमार यादव,सरयूघाट चौकी प्रभारी संजीव सिंह, महिला उपनिरीक्षक अंतिमा सिंह, सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।