पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) थाना क्षेत्र के परसापुर गांव में सड़क निर्माण के दौरान लगाये गये रोड सेफ्टी बैरियर के गिरने से उसके नीचे दबकर एक 03 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई है। फौती सूचना पर पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परसापुर गांव के राजू पाल ने बताया कि गडरियन पुरवा में नवाबगंज-गोंडा मार्ग से गांव तक आरसीसी सड़क का निर्माण हो रहा है। शुक्रवार की शाम करीब 05 बजे उनका सबसे छोटा बेटा आशीष पाल उम्र 03 वर्ष दो अन्य बच्चों के साथ वहीं खेल रहा था। अचानक रोड सेफ्टी बैरियर आशीष के ऊपर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मरणासन्न हो गया। आशीष के माता-पिता अपने 03 वर्षीय घायल बेटे को लेकर एक निजी अस्पताल में ले गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि फौती सूचना के आधार पर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
मृतक बच्चे का पिता राजू पाल और उसकी पत्नी सीमा पाल बीते आठ वर्षों से परसापुर गांव में नेवासा पर नाना के यहां रह रहे हैं। राजू पाल भेड़ पालन का काम करता है। उनके तीन बच्चों अभिषेक 06, अभय 04 हैं। मृतक आशीष सबसे छोटा बेटा था। बच्चे की मौत के बाद मां-बाप का रो रो कर बुरा हाल है। नाना सरजू प्रसाद और नानी रामरती दुर्घटना से स्तब्ध हैं।