पंश्यामत्रिपाठी / बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग किशोरी को शादी करने की नियत से भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं नाबालिग किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग किशोरी के पिता ने बीते 24 अप्रैल को थाने पर दर्ज कराए गये मुकदमें में बताया कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ 15-16 अप्रैल की चली गई है। नाबालिग किशोरी के कपड़े से दो मोबाइल नंबर कागज में लिखे मिले थे। मुकदमा दर्ज कर पुलिस नंबरों के आधार पर नाबालिग किशोरी और आरोपी की तलाश कर रही थी।
थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि जांच-पड़ताल के दौरान अभियुक्त मुस्तकीन पुत्र शकूर अहमद ग्राम मुड़िया जागिर थाना देवरानिया जनपद बरेली को मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक अमर पटेल और आरक्षी कमलेश यादव ने नवाबगंज की दुल्लापुर रेलवे क्रासिंग के पास से रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं नाबालिग किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है।