कमलेश
खमरिया-खीरी:खमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में मामा के घर आयी नाबालिक किशोरी के साथ गांव के ही दबंग युवक ने दुष्कर्म की घटना घटित कर दी,जिसकी जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक ने मुक़दमा दर्ज कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मामा के घर आयी नाबालिक किशोरी को शनिवार को गांव के ही दबंग युवक ने उस समय पकड़कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया जब वह परचून की दुकान पर सामान खरीदने गई थी। जिसकी जानकारी रविवार को परिजनों को हुई तो अफ़रातफ़री मच गई। परिजनों ने आनन फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी जैसे ही थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय को हुई तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुक़दमा पंजीकृत कर आरोपी अनीस को देर सायं गिरफ़्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय ने बताया कि सूचना मिलते ही मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।